रेरा ने शीर्ष 15 निबंधित परियोजनाओं की नयी रैंकिंग की जारी

रेरा बिहार ने शुक्रवार को शीर्ष पंद्रह चल रही निबंधित परियोजनाओं की नयी रैंकिंग जारी की. यह वैसी परियोजनाएं हैं, जिनका निबंधन रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम 2016 के लागू होने के बाद प्राधिकरण में हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 1:20 AM

रेरा ने शीर्ष 15 निबंधित परियोजनाओं की नयी रैंकिंग की जारी

संवाददाता, पटना

रेरा बिहार ने शुक्रवार को शीर्ष पंद्रह चल रही निबंधित परियोजनाओं की नयी रैंकिंग जारी की. यह वैसी परियोजनाएं हैं, जिनका निबंधन रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम 2016 के लागू होने के बाद प्राधिकरण में हुआ है. भावी घर या प्लॉट खरीदार चल रही परियोजनाओं की रैंकिंग प्राधिकरण की वेबसाइट https://rera.bihar.gov.in पर देख सकते हैं.

रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने रैंकिंग डेटा जारी करते हुए कहा कि परियोजनाओं की रैंकिंग के संबंध में हमने भौतिक प्रगति, आवंटियों से एकत्र किये गये धन का उपयोग, परियोजना के प्रमोटर के खिलाफ दायर शिकायतों और ऐसे अन्य कारकों को ध्यान में रखा है. इसका उद्देश्य प्रोमोटरों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा लाना है ताकि वो परियोजनाओं को समय से पूरा करें. इससे घर खरीदारों के हितों की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि रैंकिंग पंजीकृत परियोजनाओं के प्रमोटरों द्वारा किये गये अनुपालन के आधार पर हर तीन माह पर बदलती रहेगी. नयी रैंकिंग 30 जून तक के प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर तैयार की गयी है. रेरा अध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द प्रमोटरों की भी नयी रैंकिंग जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version