संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने लिटिल फ्लावर डिग्री कॉलेज,उप्पल तेलंगाना के साथ ऑनलाइन मोड में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया. कॉलेज और लिटिल फ्लावर डिग्री कॉलेज के बीच एमओयू साइन हुआ है. इसी तहत यह आयोजन किया गया. इसका विषय सूक्ष्मजीव नैनो प्रौद्योगिकी में शोध पद्धति था. इस कार्यक्रम में संसाधन व्यक्ति के रूप में बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मनोज कुमार ने विषय से जुड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने कई सारे शोध कार्य के बारे में बताते हुए आज के समय में इसके महत्व पर बात की. कार्यक्रम की शुरुआत माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रमुख, डॉ जया फिलिप द्वारा स्वागत भाषण से हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है