वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की हुई शुरुआत
पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट (एसआरपी) प्रेजेंटेशन की शुरुआत हुई, जिसमें विभिन्न अकादमिक विषयों की छात्राओं ने अपना नवाचारी शोध कार्य प्रस्तुत किया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट (एसआरपी) प्रेजेंटेशन की शुरुआत हुई, जिसमें विभिन्न अकादमिक विषयों की छात्राओं ने अपना नवाचारी शोध कार्य प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम 21 जनवरी तक चलेगा और इसमें नौ सत्र आयोजित किये जायेंगे, जहां 28 विभागों की छात्राएं अपनी शोध प्रस्तुतियां देंगी. यह कार्यक्रम रिसर्च के आदान-प्रदान का एक मंच प्रदान करता है, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शोध प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करने और सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया है. विजेता टीम के शोध कार्य को पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से प्रकाशित दो प्रतिष्ठित समकक्ष-समीक्षित शोध पत्रिकाओं, एक्सप्लोर और क्वेस्ट में प्रकाशित किया जायेगा. सुबह के सत्र में जीवन विज्ञान विभागों की छात्राओं ने अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया. इस सत्र का संचालन डॉ शोभा श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने प्रस्तुतियों और विशेषज्ञ मूल्यांकन को सुचारू रूप से संपन्न किया. दोपहर के सत्र में भौतिक विज्ञान, गणित और सांख्यिकी विभागों की छात्राओं ने अपना निष्कर्ष प्रस्तुत किया. इस सत्र का नेतृत्व क्षेत्र समन्वयक डॉ मधु रानी सिन्हा और डॉ कविता वर्मा ने किया. यह कार्यक्रम पटना वीमेंस कॉलेज की शोध समन्वयक डॉ भावना सिन्हा के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने सभी सत्रों में समन्वय सुनिश्चित किया है. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने छात्राओं के शोध के प्रति समर्पण की प्रशंसा की. इसके साथ ही ऐसे प्रयासों को आलोचनात्मक सोच और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण बताया. यह सप्ताह भर चलने वाला प्रेजेंटेशन कॉलेज की छात्राओं के शोध कौशल को निखारने और उनके शैक्षणिक विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है