कैंपस : रिसर्च के लिए साउथ अफ्रीका से पहुंची रिसर्चर ने संग्रहालय का किया भ्रमण

बिहार संग्रहालय में साउथ अफ्रीका के रोड्स विवि की सीनियर लेक्चरर डॉ सिनेन्ह्लानहला मेमेला ने संग्रहालय का भम्रण किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 7:06 PM

संवाददाता, पटना बिहार संग्रहालय में साउथ अफ्रीका के रोड्स विवि की सीनियर लेक्चरर डॉ सिनेन्ह्लानहला मेमेला ने संग्रहालय का भम्रण किया. एएन कॉलेज के ज्योग्राफी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर गौरव सिक्का के साथ डॉ सिनेन्ह्लानहला मेमेला एक कोलेबोरेटिव रिसर्च कर रही हैं. इसी के सिलसिले में वह एक हफ्ते के लिए भारत आयी हुई हैं. इनका रिसर्च का विषय लिविंग स्पेस और कल्चरल प्रैक्टिसेस है. गौरव ने बताया कि संग्रहालय में उन्होंने रीजनल गैलरी में मौजूद मिथिला पेंटिग्स को देखा और इसकी बारीकी को समझा. उन्होंने संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा से भी मुलाकात की. वहीं बुधवार को मिथिला संस्कृति और इसकी बारीकियों को समझने के लिए वह मधुबनी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version