आइआइटी पटना के नौ शोधार्थियों को मई 2022 चक्र के लिए प्रधानमंत्री अनुसंधान फेलोशिप (पीएमआरएफ) से सम्मानित किया गया है. इन सभी चयनित शोधार्थियों को एक आकर्षक फेलोशिप के साथ – साथ शोध आकस्मिकता अनुदान भी दिया जाएगा. चयनित नौ शोधार्थियों में से दो-दो रसायन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और भौतिकी से हैं. इसके साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और गणित विभाग से एक-एक स्कॉलर का चयन हुआ है.
महिला शोधार्थियों का रहा दबदबा
आइआइटी पटना से चयनित शोधार्थियों की इस सूची में महिला शोधार्थियों का दबदबा रहा है. नौ शोधार्थियों में से छह महिलाएं हैं, जबकि तीन पुरुषों का चयन हुआ हैं. आइआइटी पटना के निदेशक प्रो टीएन सिंह और अकादमिक संकाय के अध्यक्ष प्रो एके ठाकुर सहित विभिन्न फैकल्टी ने चयनित शोधार्थियों को चयन के लीये बधाई दी है.
10 लाख रुपये तक का मिलेगा अनुदान
चयनित शोधार्थियों को फेलोशिप की राशि पहले दो वर्षों के लिए 70,000 रुपये प्रति माह, उसके बाद तीसरे वर्ष के लिए 75,000 रुपये प्रति माह और चौथे और पांचवें वर्ष में 80,000 रुपये प्रति माह दी जानी है. फेलोशिप के दौरान, शोधकर्ता दो लाख रुपये प्रति वर्ष (पांच साल के लिए कुल 10 लाख रुपये) का शोध आकस्मिक अनुदान प्राप्त करने के लिए भी पात्र हैं. आइआइटी पटना में इंटर डिसिप्लिनरी अनुसंधान और विकास के कई क्षेत्रों में काम करने वाले पीएचडी शोधार्थियों को यह फेलोशिप मिली है.
Also Read: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजे आए सामने, देखें किस कॉलेज से कौन सा उम्मीदवार हुआ विजयी
चयनित शोधार्थी
1. राशि अदिति रंजन – मैकेनिकल इंजीनियरिंग
2. जॉयदेब साहा – इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
3. श्रुति सक्सेना – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
4. शुभम राज – कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
5. प्रियंका शर्मा – गणित
6. मानसी अग्रवाल – रसायन विज्ञान
7. अर्नब पतला – रसायन विज्ञान
8. प्रियंका दुबे – भौतिकी
9. प्रियंका प्रियदर्शनी सामल –भौतिकी