खुसरूपुर स्टेशन पर खुला आरक्षण काउंटर
प्रखंड वासियों की वर्षों की आरक्षण काउंटर की मांग रेल विभाग ने बुधवार को पूरी कर दी.
खुसरूपुर. प्रखंड वासियों की वर्षों की आरक्षण काउंटर की मांग रेल विभाग ने बुधवार को पूरी कर दी. पूर्व में आरक्षण टिकट कटाने को लेकर यहां के लोग पटना जं, पटना सिटी, बख्तियारपुर, फतुहा जाने को मजबूर थे. खुसरूपुर के दैनिक रेल यात्री सुविधा मंच के एक वर्ष के अथक प्रयास के बाद यह सार्थक हुआ. मौके पर खुसरूपुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद मिन्टू कुमार ने फीता काट कर आरक्षण काउंटर का विधिवत शुभारंभ किया. यहां रोजाना टिकट का सेल तकरीबन 40 हजार रुपये के आसपास का था. उम्मीद की जा रही है कि इसमें चार से पांच गुना का इजाफा होगा. आरक्षण काउंटर खुलने से यहां के दैनिक यात्रियों सहित लोगों में खुशी का माहौल है. वहीं रेल यात्री सुविधा मंच ने गाड़ी संख्या 13401-2 एवं गाड़ी संख्या 15713-14 के ठहराव की मांग भी रेल विभाग से की है. इसे लेकर महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेज दिया है. जल्द ही दोनों ट्रेनों का ठहराव खुसरूपुर स्टेशन पर कर दिया जायेगा. आरक्षण काउंटर के उद्घाटन के बाद बख्तियारपुर से हावड़ा, पटना से विंध्याचल और खुसरूपुर से जसीडीह के लिए टिकट बुकिंग की गयी. मौके पर यात्री सुविधा मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मिन्टू कुमार, सचिव मुकेश कुमार, सदस्य अजय कुमार, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, बुकिंग सुपरवाइजर राजेश कुमार, सीटीआइ ज्ञान प्रकाश, बुकिंग क्लर्क नंदन प्रसाद गुप्ता, सुरेश कुमार, मनोहर कुमार, सतीश कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है