जिला मुख्यालयों में सौ बेड का बनेगा सावित्री बाई फूले आवासीय बालिका छात्रावास

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की योजना है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:26 AM

संवाददाता,पटना कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की योजना है. इसके लिए 90 एकड़ रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए 244 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. वहीं, रक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. कैबिनेट ने इसके लिए 207 करोड़ की मंजूरी दी गयी है. कैबिनेट ने राज्य के सभी जिला मुख्यालय में सौ बेड का सीएम एससी-एसटी आवासीय बालिका छात्रावास योजना के तहत सावित्री बाई फूले बालिका छात्रावास के निर्माण की मंजूरी दी गयी. बिहार कृषि विवि सबौर के लिए 47 करोड़ 34 लाख रुपये मंजूर किये गये.बिहार फिल्म विकास एवं वित्त निगम के लिए 38 पदों पदों की मंजूरी दी गयी. लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत 5635 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी. गया जिले के खिजरसराय के डेगांव में 20 एकड़ जमीन भूमि टेक्नोलाॅजी सेंटर के निर्माण के लिए निशुल्क जमीन हस्तांतरण की मंजूरी दी गयी. सीवान जिले के मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला को राजकीय मेला में शामिल कर लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान इसकी घोषणा की थी. कैबिनेट ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर,सकरा, पारू और मुरौल,बेगूसराय तथा गया जिले के बांके बाजार प्रखंड में प्रत्येक में 720 बेड का एससी-एसटी आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय के निर्माण की मंजूरी दी गयी. इनमें प्रत्येक के निर्माण पर 46 करोड़ आठ लाख रुपये का खर्च आयेगा. इसके लिए पैसे की मंजूरी दी गयी है. आरा कोर्ट परिसर में जी प्लस पांच भवन के निर्माण के लिए 34 करोड़ छह लाख रुपये की मंजूरी दी गयी. इस राशि से हाजत भवन , कोर्ट भवन एवं अन्य निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version