पटना. डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 358वें पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात व विधि-व्यवस्था के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी मानकों को ध्यान में रखकर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 83 स्थानों पर 115 से अधिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों के साथ सशस्त्र व लाठी बल को लगाया गया है. डीएम व एसएसपी ने कहा कि प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी पर्यटकों, संगतों व श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि वीडियोग्राफी व सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गयी है. यातायात नियंत्रण व पार्किंग का उचित प्रबंध किया गया है. 358वां पावन प्रकाश पर्व का आयोजन चार से छह सात जनवरी तक संपन्न होगा. क्यूआरटी व क्यूएमआरटी तैनात रहेंगे: डीएम ने कहा कि क्विक रिस्पॉन्स टीम व क्विक मेडिकल रिस्पॉन्स टीम सक्रिय रहेगी. सिविल सर्जन को बढ़ती ठंड के मद्देनजर श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को तैनात रखा गया है. रिवर पेट्रोलिंग भी की जायेगी. मंगल तालाब, चौक थाना, आरओबी, रामदेव महतो सामुदायिक भवन, हांडी साहब, बाल लीला गुरूद्वारा, गुरू का बाग पर क्यूआरटी की व्यवस्था की गयी है. आठ स्थानों पर क्विक मोबाइल टीम की तैनाती की गयी है. 12 स्थानों पर पैदल गश्ती के लिए पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीएम के निर्देश पर डीडीसी समीर सौरभ, सिटी एसपी पूर्वी,एडीएम विधि-व्यवस्था ने गुरुवार को मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सामुदायिक भवन में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों को दायित्वों से अवगत कराया. एसडीओ व एसडीपीओ नोडल पदाधिकारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है