मनरेगा कर्मी, आवास सहायक व कृषि समन्वयक को भी मिली स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी

सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के आदेश के आलोक में जारी किया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 1:39 AM
an image

– सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ के आदेश के आलोक में जारी किया निर्देश

संवाददाता, पटना

स्कूलों का निरीक्षण अब मनरेगा कर्मियाें से लेकर ग्रामीण आवास सहायक व कृषि समन्वयक भी करेंगे. दूसरे विभागों के प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के अधिकारियों और कर्मियों को भी स्कूलों का निरंतर निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गयी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देकर सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. निरीक्षण के लिए सभी को स्कूल आवंटित किये गये हैं. पत्र के अनुसार, सारण जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का अनुश्रवण किया जाना है. इसके लिए शिक्षा विभाग और इसकी शाखाओं में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मियों जिला स्तरीय अन्य विभागों के पदाधिकारियों को स्कूल आवंटित किये गये हैं. इसका रोस्टर भी सारण डीइओ ने जारी किया है. सारण डीइओ की ओर से जारी पत्र में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जीविका परियोजना प्रबंधक, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करेंगे. बीइओ, बीआरपी, सीआरपी, बीपीएम, डीपीओ, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी को विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण करने की जवाबदेही दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version