एनडीए के नेता भी संभालेंगे प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी
24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम व जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी भाजपा के साथ ही एनडीए के सहयोगी दल भी उठा रहे हैं.
संवाददाता, पटना 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम व जनसभा को सफल बनाने की जिम्मेदारी भाजपा के साथ ही एनडीए के सहयोगी दल भी उठा रहे हैं. 13 में से सात जिलों में जदयू से जुड़े केंद्र सरकार व बिहार सरकार के मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पूर्व सांसदों को भी समन्वय का काम सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को मुंगेर, बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और मदन सहनी को मधेपुरा, मंत्री लेशी सिंह और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को पूर्णिया, विधान पार्षद ललन महतो एवं पूर्व विधायक रणधीर सोनी को शेखपुरा, विधायक विजय सिंह और पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी को कटिहार, जबकि पूर्व सांसद बुलो मंडल को नवगछिया के समन्वय की जिम्मेदारी मिली है. 13 जिलों के किसानों को भागलपुर की जनसभा में शामिल कराने के लिए भाजपा ने बिहार सरकार के नौ मंत्रियों उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रेणु देवी, सुरेंद्र मेहता, केदार गुप्ता, हरि सहनी, नीरज कुमार बबलू, प्रेम कुमार व नीतीश मिश्र को लगाया है. भागलपुर के पांच विस क्षेत्रों में समन्वय की जिम्मेदारी तीन मंत्रियों को मिली है. नितिन नवीन भागलपुर-नाथनगर, कृष्णनंदन पासवान सुल्तानगंज,जनक राम कहलगांव व पीरपैंती की जिम्मेदारी संभालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है