अंडर-19 सुपर लीग : रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्र और पूर्णिया का मैच ड्रॉ
पटना के सदिसोपुर ग्राउंड में खेला गया अंडर-19 सुपर लीग का मैच बिना हार जीत के समाप्त हो गया़ पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पूर्णिया को तीन अंक और रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्र टीम को एक अंक दिया गया.
पटना. पटना के सदिसोपुर ग्राउंड में खेला गया अंडर-19 सुपर लीग का मैच बिना हार जीत के समाप्त हो गया़ पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पूर्णिया को तीन अंक और रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्र टीम को एक अंक दिया गया. रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्र की टीम ने टॉस जीतकर पूर्णिया टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. पूर्णिया की टीम 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्र की टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी. पूर्णिया की ओर से सुमित पाल 52 रन, वेदान्त वत्स 60 रन, मोक्ष राज 41 रन, प्रियान्शु 6 रन, मौसम शर्मा 49 रन, देवेश चौधरी 10 रन, बनाकर आउट हुए. रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्र की ओर से अभिनव चार विकेट, सुमित राज और सत्यम ने दो-दो विकेट लिये. सचिन और आयुष ने एक-एक विकेट मिला. रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्र की ओर से श्रीमुख 11 रन, पार्थ 30 रन, विशाल 26 रन, दीपेश गुप्ता 27 रन, राहुल यादव शून्य, अगस्त्या 37 रन, रोनित गिरि 12 रन, सत्यम शून्य, अभिनव एक रन और हैप्पी कुमार 12 रन बनाकर आउट हुए. पूर्णिया की ओर से अनुज मध्यान ने पांच विकेट, आमिर मसूद ने तीन विकेट चटकाये. देवेश और ऋषि को एक-एक विकेट मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है