रेस्टोरेंट में लगी आग, सिलेंडर ब्लास्ट से कार एसेसरीज का गोदाम भी राख

दानापुर. रूपसपुर क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित फुर्सत रेस्टोरेंट में बुधवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:41 AM

दानापुर. रूपसपुर क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित फुर्सत रेस्टोरेंट में बुधवार की देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी. इस दौरान रेस्टोरेंट में रखा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया. गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद रेस्टोरेंट के बगल में कार एसेसरीज के गोदाम में आग लगी गयी. अगलगी में करीब 50 लाख से अधिक संपत्ति जलाकर राख हो गयी. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगाने से आरपीएस मोड़ पर अफरा-तफरी मच गयी. सात दमकल गाड़ी से करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. बताया जाता है कि आरपीएस मोड़ पर दो मंजिल पर स्थित रेस्टाेरेंट में देर रात करीब पौने एक बजे शॉट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपट तेज होने लगी और रेस्टोरेंट में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. रेस्टाेरेंट का शीश तोड़ते हुए आग की लपट से बगल में कार एसेसरीज के गोदाम तक पहुंच गयी. गोदाम में रखा सारा सामान जलाकर राख हो गया है. रेस्टोरेंट मालिक सुधांशु कुमार ने बताया कि रात में रेस्टोरेंट बंद कर घर चले गये थे और रात करीब डेढ़ बजे सूचना मिली की आग लग गयी है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और अग्निशमन दस्ते को फोन पर दिया. अग्निशमन टीम के कर्मी ने बताया कि दानापुर से पांच, फुलवारी व सचिवालय से एक-एक दमकल गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया. रेस्टाेरेंट मालिक सुधांशु व कार एसेसरीज के गोदाम मालिक टिंकू अली ने बताया कि आग लगाने से करीब 50 लाख की अधिक की संपत्ति जलाकर राख हो गयी है. अग्निशमन टीम ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में सबरीनगर में घास में आग लगाने की सूचना पर आग पर काबू पाया गया है और कोथवा मोड़ के पास एक विद्युत ट्रांसफाॅर्मर में आग लग जाने पर दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version