चिमनी की चिंगारी से रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित द कुमार रेस्टोरेंट, होटल व बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को शाम में चिमनी की चिंगारी से आग लगी.
दानापुर . रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित द कुमार रेस्टोरेंट, होटल व बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को शाम में चिमनी की चिंगारी से आग लगी. अगलगी से वहां अफरा-तफरी मच गयी. किचन में रखे दो गैस सिलिंडर ब्लास्ट करने से होटल के पीछे एक निर्माणाधीन मकान में भी आग लग गयी. हालांकि अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगलगी की सूचना पर अग्निशमन टीम ने बड़ी व छोटी सात दमकल गाड़ियों से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि रेस्टोरेंट के खाना बनाने के दौरान चिमनी की चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते लपट तेज हो गयी. इस दौरान किचन में रखे दो गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से बगल में निर्माणाधीन मकान में भी आग लग गयी. बैंक्वेट हॉल अरविंद कुमार किराये में लेकर संचालन कर रहे थे. अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल गाड़ी तुरंत पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. बाद में बड़ी व छोटी सात दमकल गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने बताया कि खाना बनाने के दौरान किचन के चिमनी के चिंगारी से आग लगाने की बात बतायी जाती है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि द कुमार रेस्टोरेंट सह होटल व बैंक्वेट हाल में आग लगी है. अग्निशमन दस्ता ने सात दमकल गाड़ी से आग पर काबू पाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है