1700 रिक्त सेविका-सहायिका के पदों पर बहाली शुरू
आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका के रिक्त पड़े पदों पर बहाली प्रक्रिया दिसंबर माह में पूरा करने का लक्ष्य है. समाज कल्याण विभाग को जिलों से अबतक 1700 से अधिक खाली पदों की सूची भेजी गयी है.
संवाददाता, पटना आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका-सहायिका के रिक्त पड़े पदों पर बहाली प्रक्रिया दिसंबर माह में पूरा करने का लक्ष्य है. समाज कल्याण विभाग को जिलों से अबतक 1700 से अधिक खाली पदों की सूची भेजी गयी है. वहीं, लगभग दो से तीन हजार रिक्त पद पर सेविका-सहायिका को रखा जायेगा. जिलों में बहाली प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू कर दी गयी है. नये चार हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी होगी नियुक्त राज्य में लगभग एक लाख 14 हजार आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत है, जिसमें एक लाख 10 हजार केंद्र का संचालन हो रहा है. बाकी केंद्रों पर किसी ना किसी कारण से नियमित संचालन नहीं हो रहा है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक अब विभाग ने नये चार हजार आंगनबाड़ी केंद्र और स्थापित करने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है, जिसपर भी जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है