कैंपस : सहायक उर्दू अनुवादक का रिजल्ट प्रकाशित, 1079 कैंडिडेट सफल

बीएसएससी ने सहायक उर्दू अनुवादक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. इसमें 1079 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:58 PM

पटना. बीएसएससी ने सहायक उर्दू अनुवादक का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है. इसमें 1079 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. सहायक उर्दू अनुवादक के 1294 रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा ली गयी थी, जिसमें आरक्षित श्रेणी की 215 रिक्तियां अपने कोटि के योग्य अभ्यर्थियों के नहीं मिलने के कारण खाली रह गयी हैं. दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण उनके कोटि की 12 रिक्तियां खाली रह गयी हैं. अनुसूचित जाति कोटि की 190 रिक्तियां भी योग्य अभ्यर्थियों के नहीं मिलने के कारण खाली रह गयी हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति कोटि की 13 में से एक भी रिक्ति को योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण नहीं भरा जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version