16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पांच अक्तूबर को शिक्षक सम्मेलन में घोषित होगा अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम

सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही है

आज से शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियों की जांच

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षा संचालित की जा रही है. परीक्षा समाप्ति के बाद 26 सितंबर से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शुरू कर दी जायेगी. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि शिक्षकों को 30 सितंबर तक कॉपियों की जांच हर हाल में पूरी कर लेनी है. इस बार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विद्यालय से संबंधित कॉप्लेक्स रिसोर्स सेंटर में की जायेगी. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उस विद्यालय के शिक्षक नहीं करेंगे, जहां बच्चे पढ़ रहे हैं. पांच अक्तूबर (शनिवार) को सभी स्कूलों में अभिभावक सम्मेलन (शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी) आयोजित की जायेगी. इसमें अभिभावकों को बच्चों का रिपोर्ट कार्ड दिखाया जायेगा. इस दिन क्लास और स्कूल टॉपर बच्चों को स्कूल की ओर सम्मानित किया जायेगा.

कॉपी जांच के दौरान नहीं होगी कक्षा बाधित

प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि उत्तरपुस्तिका के जांच में शिक्षकों को विषयवार इस तरह लगाया जाये, ताकि स्कूलों में पढ़ाई बाधित नहीं हो. इसके लिए प्रधानाध्यापक समन्वय स्थापित कर स्कूल का संचालन करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए विद्यालयवार व विषयवार किन शिक्षकों को अधिकृत किया जाना है, यह समन्वयक तय करेंगे. इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शिक्षक नहीं करें. पांच अक्तूबर को एक साथ स्कूलों में परीक्षा परिणाम जारी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें