12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : आज जारी होगा अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम, शिक्षक सम्मेलन में दिखाया जायेगा रिजल्ट

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी किया जायेगा

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी किया जायेगा. इस अवसर पर सभी स्कूलों में अभिभावक सम्मेलन (शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी) आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. सम्मेलन में अभिभावकों को बच्चों का रिपोर्ट कार्ड दिया जायेगा. इसके साथ ही क्लास और स्कूल टॉपर बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस अवसर पर अभिभावकों को बच्चों की क्लास एक्टिविटी रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही अभिभावकों को यह भी बताया जायेगा कि बच्चे किस विषय में कमजोर हैं. बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाने और प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जायेगा. सम्मेलन में अभिभावकों को छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य और खान-पान के बारे में भी जागरूक किया जायेगा.

डी और इ ग्रेड पाने विद्यार्थियों की चलेगी स्पेशल क्लास

अर्धवार्षिक परीक्षा में डी और इ ग्रेड पाने वाले विद्यार्थियों के लिए सामान्य क्लास के बाद अलग से स्पेशल क्लास आयोजित की जायेगी. स्पेशल क्लास में शिक्षक उस विषय पर अधिक फोकस करेंगे, जिनमें बच्चों को कम अंक प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही स्पेशल क्लास में बच्चों को अलग से होमवर्क भी दिया जायेगा. बच्चोंं की स्पेशल क्लास की प्रतिदिन की रिपोर्ट शिक्षक प्रधानाध्यापक को सौंपेंगे. अर्धवार्षिक परीक्षा में 81-100 प्रतिशत लाने वाले बच्चों को ए ग्रेड, 61-80 प्रतिशत लाने वाले बच्चों को बी ग्रेड, 41-60 प्रतिशत प्राप्त करने वालों को ग्रेड सी, 33-40 प्रतिशत अंक लाने वालों को डी ग्रेड और 0-32 प्रतिशत प्राप्त करने वालों को इ ग्रेड दिया जायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें