कैंपस : पीपीयू में यूजी व पीजी वोकेशनल कोर्स का फाइनल रिजल्ट जारी

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने पीजी वोकेशनल फोर्थ सेमेस्टर व यूजी वोकेशनल पार्ट थर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:51 PM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने पीजी वोकेशनल फोर्थ सेमेस्टर व यूजी वोकेशनल पार्ट थर्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है. यूजी वोकेशनल में 92.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. कुल 2777 शामिल हुए, जिसमें 2582 पास हुए. प्रथम श्रेणी से 2338 व द्वितीय श्रेणी से 244 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, एमबीए में 95.13 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए. कुल 226 स्टूडेंट्स शामिल हुए. पांच स्टूडेंट्स फेल हुए हैं. पास 215 हुए हैं. एमसीए में कुल 96.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए. कुल 257 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें 249 पास हुए. वहीं, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में 97.37 स्टूडेंट्स सफल हुए. कुल 38 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिसमें 37 सफल हुए. कुल मिला कर 521 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसमें 501 पास हुए. ओवर ऑल पास प्रतिशत 96.16 रहा. पांच स्टूडेंट्स फेल हुए. 14 स्टूडेंट्स को पीएमडब्ल्यू व एक को बैक लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version