नतीजे अगले विस चुनाव के लिए शुभ संकेत : विजय चौधरी

जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे अगले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 1:22 AM

एनडीए के साथ जाने का फैसला बिहार की जनता को पसंद आया

संवाददाता, पटना

जदयू के वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे अगले विधानसभा चुनाव के लिए शुभ संकेत हैं. चुनाव नतीजों से स्पष्ट है कि जदयू का एनडीए के साथ जाने का फैसला बिहार की जनता को पसंद आया. पत्रकारों के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जदयू एनडीए में है और आगे भी पूरी मजबूती से एनडीए में ही बना रहेगा. सम्मेलन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में एनडीए की जीत जदयू और एनडीए कार्यकर्ताओं की जी-तोड़ परिश्रम का परिणाम है. इस दौरान दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव के जीत की बधाई दी. साथ ही एनडीए पर विश्वास जताने के लिए बिहार समेत देशभर की जनता का भी आभार प्रकट किया.

जनता ने मुख्यमंत्री के प्रति फिर भरोसा जताया

इस मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति एक बार फिर से भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे का बहुत बड़ा संदेश यह भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की छाप आज भी आम जनता के मन में बरकरार है. इस चुनाव में हमारी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर लोग तरह-तरह की बातें करते थे, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद अब विरोधियों की आंखें खुल गयी हैं. बिहार में एनडीए की शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके काम के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का मिला-जुला परिणाम है.

एंटी इनकंबेंसी फैक्टर राज्य में कहीं नहीं दिखा

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 19 वर्षों से मुख्यमंत्री बिहार की सत्ता संभाल रहे हैं, लेकिन इतने वर्षों के बाद भी बिहार में कहीं एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं दिखा.

चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में हमें जाने का मौका मिला, लेकिन कहीं भी किसी ने नीतीश कुमार के काम और उनकी ईमानदारी पर कोई सवाल खड़े नहीं किये. 19 वर्षों तक लगातार सत्ता में रहने के बावजूद भी किसी भी नेता के लिए यह आसाधरण उपलब्धि है. बिहार में एनडीए का भविष्य उज्ज्वल है. देश की जनता में भ्रम फैलाने के लिए विपक्ष की ओर से आधारहीन और अनावश्यक दावे किये जा रहे हैं, इसमें दूर-दूर तक कोई सत्यता नहीं है. मंत्री जमा खान द्वारा नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग संबंधी पत्रकारों के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने इसे एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता की इच्छा बतायी. इस दौरान विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version