रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स का रिजल्ट जारी, 22 दिसंबर को स्टूडेंट्स होंगे सम्मानित

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक डॉ विजय कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम से 10 स्थान प्राप्त करने वालों में से प्रथम और द्वितीय मेधा क्रम में उत्तीर्ण छात्रों को पटना के ज्ञान भवन में 22 दिसंबर को पुरस्कृत किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 1:14 AM

बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पटना और बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की ओर से आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2022 का रिजल्ट सोमवार देर शाम जारी कर दिया गया. कक्षा छठी से 12वीं तक के रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया गया है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में राज्य स्तर से 18 स्टूडेंट्स का चयन किया गया है.

इन छात्रों का हुआ चयन 

  • इसमें कक्षा छठी से प्रथम स्थान डीपीएस पटना के अभिनव आनंद, द्वितीय स्थान एमपी पब्लिक स्कूल मुरलीगंज मधेपुरा के कौशिक आनंद, तृतीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरनौत के अर्पित राज रहे हैं.

  • सातवीं से प्रथम स्थान जेएनवी इस्ट चंपारण के आर्यन शर्मा, द्वितीय स्थान जेएनवी पूर्वी चंपारण के आदर्श राज, तृतीय स्थान जेएनवी पूर्वी चंपारण के मोहम्मद आरिफ इम्तियाज रहे हैं.

  • कक्षा आठ से प्रथम और द्वितीय स्थान डीएवी समस्तीपुर के शाश्वत और सत्यम कुमार, तृतीय स्थान नयी किरण इंग्लिश स्कूल जहानाबाद की रिया कुमारी को प्राप्त हुआ है.

  • कक्षा नौवीं से प्रथम स्थान प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्था अरवल के प्रियांशु कुमार, द्वितीय स्थान पीसी उच्च विद्यालय समस्तीपुर के प्रिंस राज, तृतीय स्थान उच्च विद्यालय मरीचा समस्तीपुर के अंकित राज को प्राप्त हुआ.

  • 10वीं से प्रथम स्थान संत पॉल उच्च विद्यालय समस्तीपुर के आरिफ, द्वितीय स्थान संत जोसेफ पब्लिक स्कूल समस्तीपुर के मोना सिंह, तृतीय स्थान आरजेएस विद्यालय देव औरंगाबाद के अमित कुमार को प्राप्त हुआ.

  • 12वीं से सीएम साइंस कॉलेज दरभंगा के विशाल कुमार, द्वितीय स्थान रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा के अभय राज, तृतीय स्थान बिहार विकास विद्यालय करमौनी गोपालगंज के आदर्श दुबे को प्राप्त हुआ.

22 दिसंबर को पुरस्कृत किया जायेगा

बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के संयोजक डॉ विजय कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर प्रथम से 10 स्थान प्राप्त करने वालों में से प्रथम और द्वितीय मेधा क्रम में उत्तीर्ण छात्रों को पटना के ज्ञान भवन में 22 दिसंबर को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें 18 छात्रों को लैपटॉप मेडल के साथ और शेष को नगद पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

Also Read: Patliputra University : नौकरी करने वालों को Ph.d. शोध के लिए लेना होगा अवकाश
70 छात्रों का चयन किया गया है

शेष तृतीय से 10 स्थान प्राप्त करने वालों को सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी और अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जायेगा. जिले में पुरस्कार सम्मान समारोह अभियंत्रण व पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित किये जायेंगे. प्रत्येक जिले से कक्षा 6 से 12 में दस स्थान तक प्राप्त करने वाले कुल 70 छात्रों का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version