20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटेल दवा दुकानें 46 हजार , वैध फार्मासिस्टों 7800

राज्य में अधिसंख्य रिटेल दवा दुकानें बिना वैध फार्मासिस्ट के संचालित की जा रही हैं. बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल में निबंधित फार्मासिस्टों की संख्या 28790 है , जबकि इनमें से सिर्फ 7800 फार्मासिस्ट ही अपने निबंधन का रिन्युअल कराते हैं.

संवाददाता,पटना

राज्य में अधिसंख्य रिटेल दवा दुकानें बिना वैध फार्मासिस्ट के संचालित की जा रही हैं. बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल में निबंधित फार्मासिस्टों की संख्या 28790 है , जबकि इनमें से सिर्फ 7800 फार्मासिस्ट ही अपने निबंधन का रिन्युअल कराते हैं. फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड और अपना निबंधन रिन्युअल कराने वाले फार्मासिस्टों के माध्यम से ही रिटेल दवा दुकानों का संचालन वैध है. राज्य में निबंधित रिटेल दवा दुकानों की संख्या 46000 है. फार्मासिस्टों के अभाव में राज्य की 38000 रिटेल दवा दुकानें बिना फार्मासिस्टों के संचालित की जा रही हैं.

बिहार में वैध फार्मासिस्टों की कमी के कारण दवा दुकानों का कारोबार संचालित किया जा रहा है. जानकारों का कहना है कि राज्य में चार-पांच हजार लोगों ने फर्जी तरीके से फार्मासिस्ट की डिग्री लेकर अपना निबंधन काउंसिल में करा लिया है. लंबे समय के बाद बिहार फार्मेसी काउंसिल के गठन हो चुका है. काउंसिल के सामने अभी दोहरी चुनौती है कि कैसे फर्जी फार्मिस्टों का रजिस्ट्रेशन को हटाया जाये. साथ ही काउंसिल के पास 12000 नये फार्मेसी उत्तीर्ण छात्रों का आवेदन पत्र लंबित पड़ा है. इन सभी आवेदन करने वाले फार्मासिस्टों की डिग्री की जांच कराने के बाद उनका निबंधन किया जाये. साथ ही राज्य में बढ़ी संख्या में फार्मासिस्टों के रजिस्ट्रेशन का रिन्युअल नहीं हुआ है. उनका रिन्युअल कराया जाये. फार्मेसी काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ प्रकाश कुमार ने बताया कि जुलाई से काउंसिल द्वारा आवेदन करने वाले फार्मासिस्टों का निबंधन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. साथ ही फार्मासिस्टों के निबंधन का रिन्युअल भी आरंभ हो जायेगा. फार्मेसी काउंसिल कार्यकारिणी के सदस्य अर्जेश राज श्रीवास्तव ने बताया कि फार्मेसी काउंसिल का पिछले दो साल से सुचारू ढंग से संचालन नहीं हो रहा था. इसके कारण फार्मासिस्टों को परेशानी हुई है. फार्मेसी पास छात्रों को निबंधन को प्राथमिकता निर्धारित की गयी है जिससे छात्रों की रोजगार और नौकरी मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें