Loading election data...

मुख्य सचिव की आवाज में रिटायर्ड बीडीओ को फोन कर 1.10 लाख ठगे

Patna News : बदमाशों ने बिहार का चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा बन कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से आवाज बदल कर रिटायर्ड बीडीओ व जक्कनपुर निवासी उदय प्रताप से 1.10 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 1:11 AM

संवाददाता, पटना

साइबर बदमाशों एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर तक 40 लोगों से ठगी की है. इन सभी से 82.72 लाख की ठगी की गयी है. बदमाशों ने बिहार का चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा बन कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से आवाज बदल कर रिटायर्ड बीडीओ व जक्कनपुर निवासी उदय प्रताप से 1.10 लाख रुपये की ठगी कर ली. उदय प्रताप ने पुलिस को बताया है कि मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. उसने खुद को चीफ सेक्रेटरी अमृत लाल मीणा बताया. मीणा जब आरा के डीएम थे, तो उदय प्रताप वहां पदस्थापित थे. आवाज उनकी ही लगी. इसके बाद कॉल करने वाले ने कहा कि मेरा संबंधी अस्पताल में भर्ती है. तुम्हें पैसे भेज रहा हूं और तुम अस्पताल के खाते पर जमा कर दो. इसके बाद पैसा डिपोजिट का फर्जी मैसेज भेज दिया. उदय प्रताप ने मैसेज पर गौर नहीं किया और अपने खाते से एक खाता में 1.10 लाख रुपया डाल दिया.

मुनाफा का दिया झांसा और कर ली 25 लाख की ठगी : बहादुरपुर के महेंद्रू निवासी व आंध्रप्रदेश में एक निजी कंपनी कर्मी अजय नारायण चौधरी को डायमंड कंपनी को प्रमोट कर लाभ कमाने का झांसा दिया और 25 लाख की ठगी कर ली. बदमाशों ने उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा. शुरू में कुछ लाभ भी मिला और फिर वे निवेश करते चले गये. बाद में जब पैसा निकालने की कोशिश की तो बदमाशों का फोन स्वीच ऑफ हो गया. रामजयपाल नगर के राजीव रंजन को ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा दे 10.40 लाख की ठगी कर ली. महावीर काॅलोनी के रविशंकर कुमार को भी ट्रेडिंग में मुनाफा का झांसा देकर 6.05 लाख की ठगी कर ली.

बैंक अधिकारी का झांसा देकर ठग लिये 9.26 लाख : गर्दनीबाग के अलीनगर निवासी व फिजियोथेरेपिस्ट मो सेराज को साइबर बदमाशों ने बैंक अधिकारी बन कर खाता फ्रीज होने की जानकारी दी और 9.26 लाख की ठगी कर ली. पालीगंज के राजीव कुमार से 2.67 लाख, राजेंद्र नगर के बैधनाथ कुमार से 2.56 लाख, गर्दनीबाग के रामशंकर सिंह से 1.46 लाख, नौबतपुर के कमलेश कुमार से 1.50 लाख, सालिमपुर के सत्येंद्र कुमार सिंह से 1.19 लाख, खुसरूपुर के राजीव कुमार से 1.37 लाख, शिवपुरी के रामेश्वर सिंह से 1.16 लाख, लोहियानगर के रमेश कुमार से 1.07 लाख, आरा गार्डेन के योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव से 1.11 लाख, मौर्य पथ की श्वेता तिवारी से 1.01 लाख, राजीव नगर के नरेंद्र कुमार से एक लाख, सिटी के वीरसेन चौधरी से 96 हजार, बैरिया के पप्पु कुमार से 98 हजार, गर्दनीबाग के शैलेंद्र कुमार से 92 हजार, खाजेकलां की फातिमा बेगम से 91 हजार, कंकड़बाग के दशरथ साहनी से 88 हजार की ठगी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version