झगड़े में सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी ने ताना लाइसेंसी रिवाॅल्वर
झगड़े में सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी ने ताना लाइसेंसी रिवाॅल्वर
पटना सिटी : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के थाने के समीप में ही रहने वाले एक सेवानिवृत्त कस्टम अधिकारी की पत्नी व बेटी द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर चमका कर गैरेज में पहुंच हंगामा करने का मामला प्रकाश में आया है. नगर पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र कुमार ने बताया कि एएसपी मनीष कुमार को जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. नगर पुलिस अधीक्षक के अनुसार दो लड़कों के बीच झगड़ा हुआ था, इसी में यह घटना हुई है.
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि गुरुवार को गैरेज में आकर मारपीट व महिला हाथ में रिवाॅल्वर लेकर खड़ी है. सूचना के बाद पुलिस टीम थाने के पीछे पहुंची. वहां हंगामा कर रही महिला समेत अन्य को थाना लेकर आयी. थाने में भी हंगामे की स्थिति बन गयी. थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि महिलाओं का कोपभाजन पुलिस कर्मी भी हुए. थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना सिटी एसपी को दी.
मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि हंगामा करने में रिटायर्ड अधिकारी की पत्नी व परिजन हैं. पुलिस ने बताया कि गैरेज संचालके के बेटे और रिटायर्ड अधिकारी के बेटे के बीच मारपीट के बाद यह घटना हुई है. लोको पायलट पंखे से झूल जान दीपटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के मौर्य पथ में रहने वाले 35 वर्षीय युवक प्रेम कुमार सिन्हा ने पंखा के हुक से झूल कर जान दे दिया है.
गुरुवार की रात घटी घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि मृतक राजेंद्र नगर में लोको पॉयलट के तौर पर कार्य करता है. आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है.