14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : मैं अपनी मौत की तारीख खुद तय कर रहा हूं…लिख रिटायर्ड पेशकार ने लगाई फांसी

Patna News : पटना सिविल कोर्ट से रिटायर हुए पेशकार ने फंदे से लटककर जान दे दी. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि एक दिन सबको जाना है इसलिए मैं खुद अपने मौत की तारीख तय कर रहा हूं.

Patna News : पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के कन्नू लाल रोड स्थित एक मकान में रहने वाले रिटायर्ड पेशकार कमल किशोर मेहरोत्रा (65 वर्षीय) ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं कमल किशोर मेहरोत्रा, अपनी मौत की तारीख खुद तय कर रहा हूं. एक दिन सबको जाना है. मेरे जाने के बाद मेरे परिवार के किसी सदस्य को तंग नहीं किया जाए. अपनी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं.

पत्नी गई हुई थी मंदिर, तभी लगा ली फांसी

मृतक कमल किशोर मेहरोत्रा अपनी पत्नी के साथ रहते थे. गुरुवार की सुबह पत्नी मंदिर पूजा करने गयी थी. इसी दौरान कमल किशोर फंदे से लटक गये. रिटायरमेंट से पहले कमल पटना सिविल कोर्ट में पेशकार के रूप में तैनात थे. सुसाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर जक्कनपुर थाने की पुलिस पहुंच गयी. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार सिंह ने बताया कि रिटायरमेंट के बाद से वह पत्नी के साथ घर पर ही रह रहे थे. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में नक्सली साजिश नाकाम, पचरुखिया जंगल से 3-3 किलो के दो IED बरामद

रिटायरमेंट के बाद से ही थे परेशान

जानकारी के अनुसार कमल किशोर रिटायरमेंट के बाद से ही परेशान रह रहे थे. किसी से मिलना-जुलना और घर से बाहर निकलना भी कम कर दिया था. पुलिस ने बताया कि पत्नी से घटना के संबंध में पूछा गया, लेकिन वह फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. दोनों का एक बेटा है, जो पुणे रहकर पढ़ाई करता है. वहीं आज कमल की पत्नी पूजा के लिए मंदिर गई तो उन्होंने फांसी लगा ली. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में 22 चरणों में होगा भूमि सर्वेक्षण का कार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें