नौकरी के बदले लिखवाई जमीन वापस करें तेजस्वीः राजीव रंजन
तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बुधवार को कहा है कि सीना ठोक कर झूठ बोल रहे तेजस्वी आज ‘जॉब शो’ करवाने के दावे कर रहे हैं.
संवाददाता, पटना तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बुधवार को कहा है कि सीना ठोक कर झूठ बोल रहे तेजस्वी आज ‘जॉब शो’ करवाने के दावे कर रहे हैं. उन्हें हमारी चुनौती है कि ‘जॉब शो’ से पहले ‘लैंड शो’ कर के नौकरी के नाम पर लोगों की हड़पी हुई जमीनें क्यों नहीं लौटा देते? तेजस्वी के एक करोड़ नौकरी देने के दावों को फर्जी बताते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में तेजस्वी अच्छे से जानते हैं कि न तो उनका गठबंधन सत्ता में आने वाला है और न ही उन पर वादे पूरे करने का कोई दबाव डालने वाला है. इसीलिए वह चाहे 100 करोड़ नौकरी देने का वादा भी कर सकते हैं. वहीं लोगों की हड़पी जमीने लौटाने के लिए न तो उन्हें सत्ता के जरूरत है और न ही किसी पद की. यदि वह चाहें तो एक दिन में ही यह काम कर सकते हैं. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जब भी तेजस्वी से बिना काम-धंधे के अरजी हुई करोड़ों की संपत्तियों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं तो वह उस समय नाबालिग होने की दलील देते हैं. उन्हें बताना चाहिए कि यदि उस समय उन्होंने नादानी में गलती कर दी थी तो आज उन्हें उसे सुधारने से कौन रोक रहा है? यदि वह वास्तव में भ्रष्टाचारी नहीं हैं तो आम लोगों से हथियाई हुई जमीनों को वापस क्यों नहीं कर देते? जदयू प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में तेजस्वी यादव झूठे बयानों के जरिये लालू परिवार द्वारा किये गये काले कारनामों से अपना पिंड छुड़ाना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है