Patna : स्नैचरों का आतंक : कदमकुआं में रात में लौटना व सुबह टहलना दोनों मुश्किल

कदमकुआं थाना क्षेत्र में स्नैचरों ने सिर्फ 12 घंटे में चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली घटना रविवार की देर रात नाला रोड में महिला व दूसरी घटना सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक के साथ हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 1:25 AM

संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में स्नैचरों ने महज 12 घंटे में चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली घटना रविवार की देर रात नाला रोड में एक महिला के साथ हुई, जबकि दूसरी घटना सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक के साथ हुई. दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल रविवार की देर रात जाह्नवी राय अपने पति, बेटी व अन्य परिजनों के साथ कमदकुआं से अपने घर लंगर टोली जा रही थीं. इसी दौरान नाला रोड मंदिर के पास बाइक सवार दो अपराधी आये और गले से चेन झपट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची. जाह्नवी हाउस वाइफ हैं. परिवारिक कार्यक्रम से लौट रही थीं. उन्होंने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पॉल्ट्री फार्म के मालिक से स्नैचिंग कर बाइक छोड़ भागा शातिर

दूसरी घटना प्रेमचंद गोलंबर के पास उस वक्त हुई, जब पॉल्ट्री फार्म के मालिक पप्पू चौधरी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. जैसे ही वह प्रेमचंद गोलंबर के पास पहुंचे थे कि अपाची बाइक सवार एक युवक उनके गले से सोने की चेन झपट कर भागने लगा. यह देख लोगों ने खदेड़ना शुरू कर दिया. भीड़ को देख स्नैचर घबरा गया और बाइक छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें बाइक सवार युवक की तस्वीर भी सामने आयी है. पप्पू राजेंद्र नगर के पास के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है.

चोरी की निकली बाइक, एग्जीबिशन रोड से हुई थी चोरी

जब्त बाइक के बारे में जब पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि बाइक गांधी मैदान थाने के एग्जीबिशन रोड के पास से चोरी की हुई है. बाइक मालिक कंकड़बाग का रहने वाला है. पुलिस ने बाइक मालिक के नंबर पर कॉल कर थाने पर बुलाया. बाइक मालिक ने गांधी मैदान में दर्ज प्राथमिकी की कॉपी भी पुलिस को दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version