विकास भवन में राजस्व और जुडिशियल रिकॉर्ड रखे जायेंगे, मांग पर होगा उपलब्ध
अंटा घाट स्थित विकास भवन (पुराने डीडीसी कार्यालय भवन) 15 दिनों में नये कलेक्ट्रेट परिसर में शिफ्ट हो जायेगा.
संवाददाता, पटना
अंटा घाट स्थित विकास भवन (पुराने डीडीसी कार्यालय भवन) 15 दिनों में नये कलेक्ट्रेट परिसर में शिफ्ट हो जायेगा. नये कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद का कार्यालय की फिनिशिंग होने में लगभग दो सप्ताह लगेगा. इसके बाद पुराने डीडीसी कार्यालय भवन में स्थित सभी कार्यालय जिला परिषद कार्यालय में शिफ्ट होने पर वहां से संचालित होगा. चार मंजिला जिला परिषद कार्यालय भवन में तीसरी मंजिल पर उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सहित जिला अभियंता व बैंक कार्यालय होंगे. चौथे मंजिल पर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यालय हैं. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि विकास भवन (पुराने डीडीसी कार्यालय भवन) के खाली होने पर उस भवन को राजस्व व जुडिशियल रिकॉर्ड रखे जायेंगे. उसका इस्तेमाल रिकॉर्ड रूम के रूप में रहेगा. यहां से राजस्व व जुडिशियल से संबंधित रिकॉर्ड की लोगों के मांग करने पर उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा. तीन मंजिला पुराने भवन में पर्याप्त जगह होने से दस्तावेजों को रखने में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है