दरभंगा और समस्तीपुर जिला के राजस्व अधिकारी सीखेंगे कैथी

राज्य में जमीन सर्वे के दौरान कैथी लिपि में लिखे खतियान को पढ़ने के लिए पश्चिम चंपारण जिला के राजस्व अधिकारियों को इस लिपि को सिखाने की शुरुआत 17 सितंबर से की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 12:57 AM
an image

दरभंगा में 23 से 25 सितंबर और समस्तीपुर में 26 से 28 सितंबर तक मिलेगी ट्रेनिंग

संवाददाता, पटना

राज्य में जमीन सर्वे के दौरान कैथी लिपि में लिखे खतियान को पढ़ने के लिए पश्चिम चंपारण जिला के राजस्व अधिकारियों को इस लिपि को सिखाने की शुरुआत 17 सितंबर से की गयी थी. अब दरभंगा और समस्तीपुर जिला के राजस्व अधिकारियों को भी यह भाषा सिखायी जायेगी. इसके लिए भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने दरभंगा और समस्तीपुर जिला के बंदोबस्त पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. इस लिपि को सिखाने का मकसद जमीन सर्वे के लिए इस्तेमाल किये जा रहे विवरणों को सही तरीके से जानकर उसे दर्ज करना है. दरभंगा जिला में कैथी लिपि का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. इसी तरह समस्तीपुर जिला में कैथी लिपि का प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा. इसके लिए प्रशिक्षक के रूप में बीएचयू के रिसर्च स्कॉलर प्रीतम कुमार और छपरा के मो वाकर अहमद का चयन पहले ही किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version