उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के निर्माण की प्रक्रिया एक माह में पूरी करें: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार को उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की बिहार भूभाग में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया.
– उत्तर कोयल जलाशय परियोजना से औरंगाबाद और गया जिलों में 95,521 हेक्टेयर में होगी सिंचाई संवाददाता, पटना मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार को उत्तर कोयल जलाशय परियोजना की बिहार भूभाग में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. सरकारी भूमि के हस्तांतरण, नहर प्रणाली के निर्माण के सामाजिक प्रभाव का आकलन तथा जलवाहा के एलाइनमेंट से संबंधित प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया. बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल तथा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारीगण के साथ-साथ गया के जिलाधिकारी, औरंगाबाद जिला के अपर समाहर्ता तथा परियोजना के संवेदक के प्रतिनिधि शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि उत्तर कोयल जलाशय परियोजना से औरंगाबाद और गया जिले के बड़े इलाके में सिंचाई सुविधा मिलेगी. परियोजना के पूर्ण होने पर बिहार के हिस्से में सिंचाई क्षमता 56,720 हेक्टेयर से बढ़कर 95,521 हेक्टेयर हो जायेगी. इसका सीधा लाभ औरंगाबाद जिले के नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, बारुण, देव, मदनपुर और गोह तथा गया जिले के आमस, गुरुआ, गुरारू और कोंच प्रखंडों के किसानों को मिलेगा. परियोजना को मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है