असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी का संशोधित रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग ने हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का संशोधित रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया. बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति के लिए 12 फरवरी 2019 को रिजल्ट प्रकाशित हुआ था, जिसमें 250 उम्मीदवार सफल हुए थे.
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर का संशोधित रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया. बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों में हिंदी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर नियुक्ति के लिए 12 फरवरी 2019 को रिजल्ट प्रकाशित हुआ था, जिसमें 250 उम्मीदवार सफल हुए थे. संशोधित रिजल्ट में भी 250 उम्मीदवार ही शामिल हुए हैं. परीक्षाफल पर आपत्ति दर्ज करते हुए हाइकोर्ट जाने वाले राम नरेश चौधरी संशोधित रिजल्ट में सफल हुए हैं. पहले के रिजल्ट में चौधरी बाहर थे. इस रिजल्ट में पहले से चयनित श्वेत प्रकाश को कोई रिक्ति शेष नहीं रहने के कारण चयन की परिधि से बाहर कर दिया गया है.