मुख्य आरोपित व उसके भाई समेत तीन पर इनाम घोषित

रामकृष्णानगर थाने के पिपरा में दाे सगे भाइयाें गजेंद्र कुमार और शिवम काे गाेली मारकर घायल करने और शेखपुरा में सीमेंट काराेबारी राजेश सिंह की गाेली मारकर हत्या करने के मामले में फरार मुख्य आरोपित साेनू कुमार, उसके भाई मिथुन कुमार उर्फ मिट्ठू के अलावा उज्ज्वल कुमार पर इनाम घाेषित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 12:56 AM

संवाददाता, पटना

रामकृष्णानगर थाने के पिपरा में दाे सगे भाइयाें गजेंद्र कुमार और शिवम काे गाेली मारकर घायल करने और शेखपुरा में सीमेंट काराेबारी राजेश सिंह की गाेली मारकर हत्या करने के मामले में फरार मुख्य आरोपित साेनू कुमार, उसके भाई मिथुन कुमार उर्फ मिट्ठू के अलावा उज्ज्वल कुमार पर इनाम घाेषित किया गया. पटना पुलिस ने साेशल मीडिया पर इन तीनाें का फाेटाे जारी किया है. तीनाें के सुराग देने वाले की सूचना लेने के लिए तीन माेबाइल नंबर भी जारी किये हैं. सिटी एसपी पूर्वी भारत साेनी ने बताया कि तीनाें के बारे में बताने वालाें का नाम गुप्त रखा जायेगा. साथ ही उन्हें उचित इनाम भी दिया जायेगा. बिजली की दुकान चलाने वाले गजेंद्र और उसके भाई शिवम काे शुक्रवार की रात काे पिपरा में गजेंद्र की दुकान पर हमला कर दाेनाें भाइयाें काे गाेली मारकर घायल कर दिया था. दो जवान बेटे की मौत से टूट गया परिवार फुलवारी शरीफ : रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में हुई गाेलीबारी की घटना के बाद दोनों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. महज छह माह में ही दो जवान बेटों की मौत से पूरा परिवार टूट गया. पिता सुरेश सिंह और माता फूलमती देवी बदहवास हैं. वहीं पत्नी अनु को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. राजेश का दो बेटा सुधांशु और हिमांशु है. यहां दें जानकारी : 9473400336, 9631982291, 9939919191 दो सहोदर भाई अस्पताल में इलाजरत, बहन संभाल रही घर रामकृष्ण नगर के पिपरा में इलेक्ट्रिक दुकान चलाने वाले दो भाई गजेंद्र और शिवम गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं. इनके माता पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. एक दुकान ही सहारा था. दो बहनों का पहले ही विवाह कर दिया गया था. मगर दोनों भाईयों के साथ हुए हादसे के बाद दोनों बहन भाई के घर आ गयी और एक बहन अस्पताल तो दूसरी घर संभाल रही हैं. गजेंद्र इलेक्ट्रिक की दुकान से होने वाली आमदनी से घर और छोटे भाई शिवम को पढ़ाता था. फरार अभियुक्तों के खिलाफ वारंट लेगी पुलिस पुलिस की ताबड़ताेड़ छापेमारी के बाद भी आकाशदीप के अलावा सभी आरोपित फरार हैं. इधर, पुलिस इन साेनू, मिथुन, उज्ज्वल व अन्य फरार आराेपिताें के खिलाफ वारंट लेने की तैयारी में जुटी है. पुलिस ने आम लाेगाें से अपील कि है कि जिन किसी काे इन तीनाें के बारे में कहीं पता चलें वे इन नंबराें पर फाेन कर दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version