बालू-पत्थर के अवैध खनन की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार
राज्य में बालू और पत्थर सहित लघु खनिजों के अवैध खनन और ढुलाई की सूचना देने और इस आधार पर छापेमारी सफल होने के बाद सूचना देने वाले आम लोगों को पुरस्कार दिया जायेगा.
संवाददाता, पटना राज्य में बालू और पत्थर सहित लघु खनिजों के अवैध खनन और ढुलाई की सूचना देने और इस आधार पर छापेमारी सफल होने के बाद सूचना देने वाले आम लोगों को पुरस्कार दिया जायेगा. इसकी मंजूरी खान एवं भूतत्व विभाग ने दे दी है. इसके अनुसार छापेमारी सफल होने और ट्रैक्टर पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये और ट्रक सहित अन्य बड़े वाहनों के पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये तक संबंधित जिला के डीएम के अनुमोदन के बाद सूचना देने वाले को पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. इसी प्रकार छापेमारी दल के लिए भी सफल कार्रवाई पर प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है. इसके अनुसार ट्रैक्टर पकड़े जाने पर 2000 रुपये, ट्रक सहित अन्य बड़े वाहनों के पकड़े जाने पर 4000 रुपये तक प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. यह राशि जिला के डीएम के अनुमोदन के बाद छापेमारी दल में शामिल सभी कर्मियों के बीच बराबर-बराबर विभाजित करके दी जायेगी. मुंगेर जिले में पकड़े गये 46 वाहन : मुंगेर जिले में दिनांक नौ जून 2024 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुल 46 वाहनों को पकड़ा गया. इसमें से 40 वाहन बिना इ-चालान के पाये गये साथ ही छह वाहन इ-चालान के साथ, परन्तु ओवरलोड पाये गए. उक्त जप्त वाहनों पर लगभग एक करोड़ 42 लाख रुपये का शमन शुल्क लगाया गया है. साथ ही साफिया सराय और हेमजापुर थाने में कुल 46 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं. पटना जिले में पकड़े गये पांच वाहन : पटना जिला में बालू की अवैध ढुलाई की सूचना पर छापेमारी के क्रम में संयुक्त दल ने 11 जून, 2024 को कार्रवाई की. इस दौरान पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र में अवैध ढुलाई और ओवरलोडिंग में संलिप्त कुल पांच वाहनों को जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है