दो नक्सली सहित सात कुख्यातों पर इनाम घोषित

बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो नक्सली व पांच फरार अपराधियों सहित सात कुख्यातों पर इनाम की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 12:58 AM

– सात कुख्यातों में पटना व गया के दो-दो, समस्तीपुर के तीन अपराधी शामिल – समस्तीपुर से लापता शालिनी तिवारी की सूचना देने पर भी मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम संवाददाता, पटना बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो नक्सली व पांच फरार अपराधियों सहित सात कुख्यातों पर इनाम की घोषणा की है. इनमें पटना और गया के दो-दो, जबकि समस्तीपुर के तीन अपराधी शामिल हैं. इसके अलावा समस्तीपुर से लापता शालिनी तिवारी की सूचना या बरामदगी देने पर भी एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी गयी है. एसटीएफ के एडीजी अमृत राज ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. पटना के सुल्तानगंज के कुख्यात अपराधी मो चांद उर्फ मो आफताब पर दो लाख, जबकि फतुहा के बजरंगी यादव पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है. गया के दो नक्सलियों कमलेश रवानी उर्फ कमलेश राम और अनिल यादव उर्फ सद्दाम पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है. इसके अलावा समस्तीपुर के अपराधी कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर, मो. साहिल और राजा साह पर एक-एक लाख के इनाम की घोषणा की गयी है. एसटीएफ के अनुसार, पटना, मगध और मिथिला क्षेत्र के आइजी व डीआइजी की अनुशंसा पर एसटीएफ ने अपराधियों के विरुद्ध इनाम की घोषणा की है. घोषित पुरस्कार की वैधता दो वर्ष के लिए होगी. कोई भी पुलिसकर्मी जो फरार नक्सली या अपराधी को गिरफ्तार करेगा या कोई भी नागरिक अगर अपराधी की सूचना देकर गिरफ्तारी में मदद करेगा, उसे पुरस्कार की राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version