पांच वर्षों में चावल का उत्पादन 26 लाख व गेहूं का 18 लाख टन बढ़ा
बिहार में बीते पांच वर्षों से चावल, मक्का और गेहूं के उत्पादन में वृद्धि हुई है. मक्का के उत्पादन में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है.
चावल उत्पादन में साल दर साल हुई वृद्धि, गेहूं की पैदावार सिर्फ वर्ष 2022-23 में हुई कम संवाददाता, पटना बिहार में बीते पांच वर्षों से चावल, मक्का और गेहूं के उत्पादन में वृद्धि हुई है. मक्का के उत्पादन में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. चावल में कुल 26 लाख और गेहूं में 18 लाख टन की वृद्धि हुई है. वर्ष 2019-20 में चावल का उत्पादन, 69.52 लाख टन हुआ. इसके अगले वर्ष 73.93 लाख टन, वर्ष 2020-21 में 77.17 लाख टन हुआ. वर्ष 2022-23 में 78.73 और 2023-24 में 95.23 लाख टन चावल का उत्पादन हुआ. वर्ष 2024 में अभी धान की मिलिंग हो रही है. बताया जा रहा है कि इस साल भी चावल का उत्पादन ठीक होगा. गेहूं में वर्ष 2019-20 से लेकर वर्ष 2023-24 तक क्रमश: 55.79 लाख टन, 66.35, 68.90 उत्पादन हुआ. वर्ष 2022-23 में गेहूं उत्पादन में गिरावट आयी. इस वर्ष गेहूं का उत्पादन 66 लाख टन ही हुआ. इसके अगले वर्ष उत्पादन में वृद्धि हुई. इस वर्ष 73.07 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ. 35 से बढ़कर 58 लाख टन हुआ मक्का का उत्पादन: मक्का उत्पादन में भी उछाल देखा गया. बीते पांच वर्षों में मक्का के उत्पादन में 23 लाख टन की वृद्धि हुई है. वर्ष 2019-20 से वर्ष 2023-24 तक क्रमश: 34.95, 35.71, 34.71, 48.29 और 58.65 लाख टन मक्का का उत्पादन हुआ. इस अवधि में वर्ष 2021-22 में उत्पादन में गिरावट हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है