संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न सेमेस्टर से 10 छात्राओं ने भाग लिया. हर छात्रा को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक शिक्षिका की सहभागिता मिली. जज के तौर पर समाजशास्त्र विभाग की डॉ तापसी भट्टाचार्जी और गृहविज्ञान की डॉ रोजी थीं. विभागाध्यक्ष डॉ अमिता जायसवाल ने बताया कि विभाग में यह आयोजन सावन के अवसर पर हर साल किया जाता है. इस बार भी इसमें छात्राओं ने भाग लिया है. उन्होंने विजेताओं के नामों की घोषणा की. पहला स्थान तीसरे सेमेस्टर की ऋचा भारती, दूसरा स्थान तीसरे सेमेस्टर की पलक कुमारी और तीसरा स्थान पहले सेमेस्टर की निकी कुमारी को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है