चार साल से बंद रीगा चीनी मिल फिर होगा चालू

करीब चार साल से बंद रीगा चीनी मिल के एक बार फिर शुरू होने की संभावनाएं जगी हैं. इसके लिए इ ऑक्शन आमंत्रित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 1:44 AM

— 91 करोड़ रुपये रखी गयी है बेस प्राइज – एनसीएलटी की पहल पर हो रहा है ऑक्शन संवाददाता,पटना करीब चार साल से बंद रीगा चीनी मिल के एक बार फिर शुरू होने की संभावनाएं जगी हैं. इसके लिए इ ऑक्शन आमंत्रित किये गये हैं. इसकी रिजर्व प्राइज 91 करोड़ रखी गयी है. इ ऑक्शन 27 मई को किया जायेगा. सात मई तक इसके लिए आवेदन लिये जा चुके हैं. यह इ ऑक्शन नेशनल कंपनी लाॅ ट्रिब्यूनल(एनसीएलटी) के आदेश पर निकाला गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार की रीगा चीनी मिल पिछले 2019-20 पेराई सत्र से ही बंद हैं. इसको चालू करने के लिए लगातार मांग की जाती रही है. रीगा चीनी मिल सीतामढ़ी जिले में स्थित है. जानकारी के मुताबिक ऑक्सन के संदर्भ में एनसीएलटी ने लिक्विडेटर की नियुक्ति भी की है. यह ऑक्शन पर पूरी निगरानी रखेंगे. फिलहाल रीगा चीनी मिल के इ ऑक्शन में भागीदार लोगों में प्रत्येक को 25 मई तक 4.5 करोड़ रुपये की जमानत राशि भी जमा करनी है. इ ऑक्शन में कितने निवेशकों ने आवेदन दिये हैं. इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ सकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रीगा चीनी मिल का गन्ना खेती का रकबा 2018-19 तक करीब 55 हजार एकड़ तक रहा है. रीगा चीनी मिल का संयंत्र बिहार के रीगा में 100 एकड़ से अधिक भूमि पर स्थित है, जिसमें से 40 एकड़ भूमि खाली है. जून 2018 के दौरान वैंक के मूल्यांकन में इसकी संपत्ति 300 करोड़ से अधिक निर्धारित की गयी थी. इस चीनी मिल पर करीब 211 करोड़ की देनदारी है. इसमें केसीसी लोन , किसानों की बकाया केन प्राइज ,कर्मचारियों की देनदारियां और बैंक की देनदारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version