कैंपस : मगध महिला कॉलेज में स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी कैबिनेट इलेक्शन में ऋतंभरा रॉय बनीं जनरल सेक्रेटरी

मगध महिला कॉलेज में शनिवार को स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी कैबिनेट इलेक्शन हुआ. इसमें नौ पदों के लिए चुनाव हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 7:40 PM

फोटो है

– 2596 छात्राओं में 1668 छात्राओं ने किया मतदान

– कुल 64.25 प्रतिशत की हुई वोटिंगसंवाददाता,पटना

मगध महिला कॉलेज में शनिवार को स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी कैबिनेट इलेक्शन हुआ. इसमें नौ पदों के लिए चुनाव हुआ. सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक छात्राओं ने वोटिंग की. दोपहर 2:30 बजे से वोट काउंटिंग शुरू हुई और शाम 4:45 बजे परिणाम घोषित भी कर दिया गया. चुनाव के दौरान 2596 छात्राओं में 1668 छात्राओं ने वोट डाला. इस चुनावी मुकाबले के बीच छात्राओं ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी. 880 वोट प्राप्त कर ऋतम्भरा ने जनरल सेक्रेटरी (जीएस) पद पर अपना कब्जा जमाया. वहीं 770 वोट लेकर सोनल प्रिया असिस्टेंट जीएस बनीं. इस बार परिणाम में बीए में चार, बीबीए में तीन, बीकॉम में तीन, साइकोलॉजी में एक, बॉटनी में एक और केमिस्ट्री में एक छात्रा ने विभिन्न पदों पर बाजी मारी.

तीनों इयर की छात्राओं ने किया वोट

इस बार चुनाव में पिछली बार की तरह वोट डालने को लेकर बदलाव किये गये हैं. जहां कक्षाएं स्थगित नहीं हुईं, वहीं तीनों इयर की छात्राओं ने वोट डाला. वोट डालने के लिए सात केंद्र बनाये गये, जिसमें सेंट्रल स्टेज, रूम संख्या 19, 17, 14, 9, 7 और 1 में छात्राओं ने बैलेट बॉक्स में वोट डाला. पोलिंग एजेंट के तौर पर छात्राएं और पोलिंग ऑफिसर के तौर पर कॉलेज के टीचर्स मौजूद थीं. सभी छात्राओं को नौ बैलेट पेपर दिये गये, जिसमें छात्राओं को अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम पर क्रॉस लगाकर बैलेट बॉक्स में डालना था. हर पद के लिए अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर थे. वोटिंग के दौरान छात्राओं का आइ कार्ड चेक किया गया. वहीं पहले वर्ष की छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखाकर वोट डाला,

परिणाम की घोषणा के साथ ही छात्राओं ने जतायी खुशी

दोपहर 2:30 बजे से ही छात्राएं ग्रुप में डिस्कस करती नजर आयीं कि क्या-क्या हो सकता है. सभी अपनी-अपनी दोस्तों के नाम की घोषणा होने तक इंतजार करती दिखीं. परिणामों की घोषणा होते ही छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. . जिन छात्राओं ने बाजी मारी परिणाम घोषित होने के बाद उनके दोस्तों ने गोद में उठाकर खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे की मुंह मीठा किया. परिणामों की घोषणा करते समय प्राचार्या डॉ नमिता कुमारी ने सभी विजेता उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस बार 64.25 प्रतिशत मतदान हुआ है और सभी छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाला.

इन उम्मीदवारों ने मारी बाजी

पद- नाम- वोट की संख्या

जनरल सेक्रेटरी- ऋतंभरा रॉय- 880

असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी- सोनल प्रिया-770

ट्रेजरर- प्रिया सिन्हा-990

कल्चरल सेक्रेटरी-आस्था- 1082

असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी- अनुभी प्रसाद-916

सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- शिवानी सिंह-971

असिस्टेंट सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी-माया सिंह- 743

कॉमनरूम सेक्रेटरी- अमिषा कुमारी-942

असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी- खुशी रानी-682

ये छात्राएं चुनी गयीं

निर्विरोध

स्पोर्ट्स सेक्रेटरी- दृष्टि प्रकाश

असिस्टेंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी- प्रिया सिंह

साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी- आराधना त्रिवेदी

असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी- आयुषी कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version