Loading election data...

बिहार में कई नदियां उफान पर, कहीं तटबंध और सड़कें टूटी, तो कहीं गांवों में घुसा पानी

बिहार में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से दक्षिण बिहार के कई इलाकों के गांवों में पानी घुस गया है. नालंदा में तटबंध का एक हिस्सा टूट गया, जहानाबाद में भी पटना-नालंदा सड़क का एक हिस्सा टूट गया.

By Anand Shekhar | August 5, 2024 7:12 AM
an image

Bihar Flood: झारखंड और बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण दक्षिण और मध्य बिहार की कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. रोहतास में सोन नदी का पानी सोन टीला तक पहुंच गया है, जिससे खेत जलमग्न हो गए हैं और सब्जियों समेत विभिन्न फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन ने किसानों को सोन टीला छोड़ने का अलर्ट जारी किया है. उधर, नालंदा जिले के हिलसा अनुमंडल में फल्गु और लोकाईन नदी में आई बाढ़ के कारण छह जगहों पर तटबंध टूट गए हैं. इससे कुछ गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है.

नालंदा के इन इलाकों में कटाव

बताया जा रहा है कि अचानक आई बाढ़ के कारण नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ और नवगढ़, हिलसा प्रखंड के सोहरापुल के पास धुरी विगहा और गोसाईपुर तथा करायपरसुराय प्रखंड के मुसाढ़ी व अकबरपुर (वरथु) में कटाव हो गया है. इसके बाद मंडाछ पंचायत के वेलची विगहा गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे करीब 68 घर प्रभावित हुए हैं.

फल्गु नदी में आयी बाढ़ से बरछीबिगहा गांव के समीप सड़क टूटी

झारखंड के घोड़हाघाट बैरियर का शटर टूटने से बाढ़ का पानी फल्गु नदी तक पहुंच गया है. इससे जहानाबाद जिले के मोदनगंज और घोसी इलाके में नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. पानी के तेज बहाव के कारण पटना-नालंदा मुख्य मार्ग पर पीतांबरपुर बरछीबीघा गांव के पास सड़क टूट गई है. इससे आवागमन बाधित हो गया है.

Also Read: प्रशांत किशोर बोले- 10वीं फेल नेतृत्व नहीं चाहता बिहार, राजनीति में काबिल युवाओं की एंट्री कराएगा जनसुराज

हाईस्कूल में घुसा पानी

मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के बंधुगंज पुराने पुल पर नदी का पानी चढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, पास में बने नए पुल से अभी भी आवागमन हो रहा है. वहीं, मोदनगंज हाई स्कूल परिसर में नदी का पानी घुस गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है.

Exit mobile version