12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 4 विधायकों की बगावत के बाद भी RJD ही होगी सबसे बड़ी पार्टी! जानिए BJP के लिए क्या प्लान है तैयार..

RJD News: बिहार में अबतक 4 राजद विधायकों ने अपना पाला बदल लिया. लेकिन इसके बाद भी राजद ही सबसे बड़ी पार्टी होगी.

RJD News: बिहार में सियासी उठापटक के बीच अबतक राजद के 4 विधायकों ने अपना खेमा बदल लिया है. सत्ता परिवर्तन होने के बाद से अबतक 4 विधायक एनडीए के साथ जा चुके हैं. पहले फ्लोर टेस्ट के दिन तीन विधायकों ने राजद से नाता तोड़ लिया और अब मंगलवार को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में ही राजद विधायक संगीता देवी सत्ता पक्ष के साथ मिल गयीं. लेकिन राजद के 4 विधायक भले ही भाजपा के पाले में चले गये हैं, लेकिन तकनीकी तौर पर विधानसभा में राजद अब भी सबसे बड़ी पार्टी है. इसके लिए राजद ने भी अपनी रणनीति बनायी है. ताकि भाजपा विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी नहीं कहलाए.

राजद की एक और विधायक अब एनडीए के साथ

मंगलवार को बिहार की राजनीति मे मंगलवार को फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला. विपक्षी खेमे से राजद की एक और कांग्रेस के दो विधायक सत्ता पक के पाले मे आ गये. विधानसभा मे चालू सत के दौरान ही कांग्रेस विधायक मुरारी कुमार गौतम व सिद्धार्थ सौरव तथा राजद की विधायक संगीता देवी सत्ता पक की बेच पर आकर बैठ गये. लेकिन तकनीकी तौर पर विधानसभा में राजद अब भी सबसे बड़ी पार्टी है.

राजद अभी भी सबसे बड़ी पार्टी..

बेशक अब तक राजद के चार सदस्य राजद छोड़ कर दूसरी पार्टी से हाथ मिला चुके हैं, इसके बाद भी विधानसभा में राजद सदस्यों की संख्या अब भी 79 है. राजद के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि राजद किसी भी कीमत पर पार्टी छोड़ कर सत्ताधारी खेमे में जाने वाले चार विधायकों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाने जा रहा है, क्योंकि विधानसभा में राजद अपनी तकनीकी बढ़त को कमजोर नहीं करना चाहता है.

राजद नहीं उठाएगा ये कदम..

राजद से जुड़े सियासी जानकारों के मुताबिक राजद बागी सदस्यों को पार्टी से बाहर नहीं करेगा, क्योंकि उसके ऐसा करते ही विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन जायेगी. राजद के बागियों ने अभी तक दूसरे दल मसलन भाजपा की प्राथमिक सदस्यता नहीं ली है.

राजद के 4 विधायकों ने अबतक बदला पाला..

बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी को नीतीश सरकार के विशवास प्रस्ताव के दौरान भी राजद के तीन विधायकों मोकामा की नीलम देवी, सूर्यगढ़ा के प्रहलाद यादव और शिवहर के चेतन आनंद ने पाला बदलते हुए सरकार को अपना समर्न दिया था. एकतरफ जहां राजद खेला होने का दावा कर रही थी और अपने विधायकों को दो दिनों तक तेजस्वी यादव ने अपने आवास में ही रखा था. वहीं दूसरी तरफ विधानसभा में जब वोटिंग की बारी आयी तो तीन राजद विधायक जाकर सत्ता पक्ष की बेंच पर बैठ गये थे. ऐसा ही कुछ मंगलवार को हुआ जब तेजस्वी यादव जनविश्वास यात्रा के तहत कटिहार और भागलपुर में भ्रमण कर रहे थे वहीं सदन के अंदर ही राजद की एक विधायक संगीता देवी जाकर सत्ता पक्ष के साथ बेंच पर बैठ गयीं. कांग्रेस के भी दो विधायकों ने इसी दिन पाला बदला. वहीं कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार का दावा है कि अभी बड़ी संख्या मे राजद और कांग्रेस के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें