11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में इस महीने बदलेगी राजद, भाजपा और कांग्रेस की कमान, जानें किन नामों पर हो रही चर्चा

बिहार की राजनीति में सितंबर महीने में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राजद, भाजपा और कांग्रेस पार्टी के लिए यह बदलाव का महीना होगा. इस महीने तीनों पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. अब यह देखने वाली बात होगी की किसे किस पार्टी की कमान मिलती है.

पटना. सितंबर का महीना राजद, भाजपा और कांग्रेस के लिए बदलाव का महीना है. इस महीने में तीनों दलों के प्रदेश इकाई में बदलाव होने जा रहा है. भाजपा में जहां प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है. इस महीने पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जायेगा. राज्य में बने नये सियासी समीकरण और लोकसभा चुनाव निकट होने के कारण दमखम वाले नेता की तलाश हो रही है.

भाजपा में भी चल रही तलाश 

भाजपा पार्टी का एक तबका मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष को दोबारा मौका दिये जाने के पक्ष में है. वहीं, नये प्रदेश अध्यक्ष के लिए सांसद सुशील कुमार मोदी व पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशाेर प्रसाद के भी नाम चर्चा में हैं. भाजपा ऐसे नेता की तलाश में है, जो प्रदेश में महागठबंधन की धार कमजोर कर सके और लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में मिशन 35 पर सफल हो सके.

राजद में अब्दुल बारी सिद्दीकी व पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के नाम चर्चा में

राजद के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर 21 सितंबर को चुनाव होना है. मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नये सिरे से पार्टी को खड़ा किया और पूर्व की छवि को पूरी तरह बदल दिया है. उम्र को लेकर वह खुद दोबारा अध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहते, पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के सबसे करीबी माने जाने वाले श्री सिंह के नाम पर ही अंतिम सहमति बन जाने से लोग इन्कार नहीं कर रहे. नये अध्यक्ष के कंधों पर लोकसभा चुनाव और 2025 में विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने, महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का आधार बनाने और पार्टी उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी होगी. हालांकि, पार्टी में नये संभावित अध्यक्ष पद के लिए अल्पसंख्यक वर्ग में अब्दुल बारी सिद्दीकी, दलित नेताओं में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के नामों के भी कयास लगाये जा रहे हैं. बहरहाल 21 सितंबर को नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. इस दिन राजद को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाने की संभावना है.

Also Read: IIT पटना में दो दिवसीय TEDx कार्यक्रम का हुआ आगाज, वक्ताओं ने दिखाई अपने जीवन यात्रा की झलक
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा हाे सकती

कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने पूर्व में ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. पार्टी सूत्र बताते हैं कि आलाकमान की ओर से किसी भी दिन नये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम की घोषणा हाे सकती है. इसके लिए पार्टी के बिहार प्रभारी को तीन नामों का प्रस्ताव आलाकमान को भेजने को कहा गया है. इधर, जदयू ने भी सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही है. सदस्यता अभियान के बाद प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें