बजट सत्र : बिहार की सियासत में हुई चूहे की एंट्री, …जानें क्या है पूरा मामला?
बिहार विधानसभा आरजेडी Bihar Assembly RJD
पटना : बिहार की सियासत में शुक्रवार को चूहों की इंट्री हो गयी. राज्य में इन दिनों चूहा पॉलीटिक्स के काफी चर्चे है. बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पार्टी के अन्य नेताओं को लेकर चूहे के साथ विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए पहुंची. पार्टी नेताओं के साथ राबड़ी देवी ने भी चूहे के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि चूहे ने बांध काट दिया. बाढ़ आ गयी. चूहा शराब पी गया और अस्पताल की दवाई भी चूहा खा गया. चूहा फाइल भी काट दिया. हमने आरोपी (चूहे) को पकड़ लिया है और सदन में सजा दिलाने के लिए लेकर आये हैं.
आरजेडी नेता सुबोध राय चूहे को पिजड़े में पकड़कर विधान परिषद पहुंचे. विधान परिषद के बाहर हाथ में पिंजड़े में बंद चूहे के साथ प्रदर्शन किया और दोषी चूहे को पकड़ने का दावा किया. इस दौरान प्रदर्शन में राबड़ी देवी के साथ कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा सहित कई नेता मौजूद रहे. राबड़ी देवी ने बांध काटने और शराब पीने के दोषी चूहे को पकड़ने का दावा करते हुए कहा कि जिस चूहे को सरकार की पुलिस नहीं पकड़ पायी, उसको आरजेडी ने पकड़ लिया है. अब सरकार को चाहिए कि ऐसे दोषी चूहे पर कड़ी कार्रवाई कर सजा दी जाये.