हेना साहेब को चुनाव लड़ने राजी करने में जुटा राजद

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना साहेब की ना के बाद भी राजद ने अभी हार नहीं मानी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:14 PM

आज क्या खुशी देंगे तेजस्वी ?

संवाददाता,पटना

पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना साहेब की ना के बाद भी राजद ने अभी हार नहीं मानी है. राजद के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम इस कवायद में लगी रही कि वे अपना निर्णय बदल कर राजद उम्मीदवार के रूप में सीवान से चुनाव लड़ें. हालांकि, इस दिशा में कोई ठोस बात सामने नहीं आयी है.

राजद के सियासी जानकारों के मुताबिक तमाम बातों के बाद भी राजद ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है. यही वजह है कि अभी तक राजद ने सीवान में अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. इसलिए यह कयास जोर पकड़ रहा है कि हेना साहेब राजद में वापसी कर सकती हैं. इधर, राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया है. इसमें लिखा है कि ‘कल सुबह तक तेजस्वी का इंतजार कीजिए, तेजस्वी बड़ी खुशखबरी देंगे. ’ कयास लगाये जा रहे हैं कि संभव है कि कोई बड़ा नेता राजद में शामिल हो. राजद का घोषणा पत्र भी जारी हो सकता है. और भी तमाम कयास लगाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version