राजद ने EXIT POLL को बताया मनोवैज्ञानिक ट्रिक, इस बार 25 प्लस सीटों पर जीत का दावा

पटना. EXIT POLL को लेकर राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि बिहार में उनकी पार्टी इस बार 25 सीटें जीत रही है और दिल्ली में उनके गठबंधन की सरकार बन रही है.

By Ashish Jha | June 3, 2024 2:11 PM

पटना : लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना मंगलवार सुबह से होगी. इधर EXIT POLL को लेकर तमाम राजनीतिक दल अपनी अपनी राय रख रहे हैं. राजद के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि बिहार में उनकी पार्टी इस बार 25 सीटें जीत रही है और दिल्ली में उनके गठबंधन की सरकार बन रही है. मनोज झा ने कहा कि एग्जिट पोल में जा दिखाया जा रहा है वो केवल मनोवैज्ञानिक ट्रिक है, जनता इसबार इस झांसे में नहीं आनेवाली है. उसके अलावा मनोज झा ने कहा कि कुछ चैनल अब अपने एक्जिट पोल के आंकड़े को एडजस्ट करने में लगे हैं, इस बीच जिसको जितना कमाना था कमा लिया.

हम 25 सीटें जीत रहे हैं

राजद नेता ने कहा कि एग्जिट पोल में जिसने करोड़ों कमाया उसे कमाने दिगिए. मुझे इस बारे में कुछ नहीं बोलना है. 4 जून को सब साफ हो जाएगा. इन नतीजों के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीट में से एनडीए को 30 से 35 सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है. इस बार जनता सबकुछ पलट देगी. एक्जिट पोल के मनोवैज्ञानिक ट्रिक में जनता फंसने वाली नहीं है. इस बार हमलोग न्यूनतम 25 प्लस सीट हम जितने जा रहे हैं. यह बातें 4 जून को पता चल जाएगा. बिहार में हमलोग 25 से अधिक सीट पर बहुमत हासिल कर रहे हैं.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

धांधली होगी तो फिर…

इसके अलावा इवीएम धांधली को लेकर मनोज झा ने कहा कि इस बार किसी का कुछ नहीं चलने वाला है. इस बार किसी भी धोखाधड़ी या किसी भी बड़े लोगों का फोन क्यों नही आया हो कुछ पलटने वाला नहीं है. मैं तमाम लोगों से अपील करता हूँ, डीएम साहब से भी अपील करता हूँ कि गिनती में घपला नही कीजियेगा, क्योंकि फिर जनता तैयार बैठी है, जनता तय करेगी कि आगे क्या करना है. इनकी कार्यशैली से हमलोग वाकिफ हैं पिछली बार 8 से 10 सीटों पर गलत गणना के कारण हमारी सरकार नहीं बनी. हर चरण की मतगणना के बाद जबतक सारे कंडीडेट खुद को संतुष्ट न मान लें और जबतक सबकी सहमति न हो जाय तब तक दूसरे चरण में नही जाना है.

Next Article

Exit mobile version