राजद ने मनाया तेजस्वी का 35 वां जन्मदिन संवाददाता,पटना राजद के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव का 35 वां जन्मदिन राजद, उनके परिजन और शुभचिंतकों ने उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया. पिता लालू प्रसाद ने इस मौके पर बेटे के नाम एक चिट्ठी मीडिया को जारी की. जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो बाबू, लिखते हुए लालू ने कहा-तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताकत, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे. जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो. समाजवाद की मशाल को अपने खून -पसीने से रोशन करते रहो.संविधान, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहें. आपके सारे वचन और सारी कसमें पूर्ण हों, फिर चाहे वह नौजवानों को नौकरी रोजगार दिलाने की बात हो, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा की बात हो, किसान और मजदूर के हक की बात हो. माताओं, बहनों और दीदियों के सम्मान की बात हो, आप अपने सभी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पायें, यही आशा, प्रार्थना और दुआ करता हूं. तेजस्वी से कहा, तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो सीधा बिना सोचे-समझे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना. व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा होता है. सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है और ना इतिहास और जमात. कहा कि आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रहा है. उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरियेगा. उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा. करते रहिये… लड़ते रहिये… जीतते रहिये. 35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है.तुम जनता के थे, जनता के हो और सदा जनता के ही रहोगे. पार्टी कार्यालय में भी मना जन्मदिन विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का 35वां जन्मदिन राजद कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ 35 पौंड का केक काटकर जन्मदिन मनाया. तेजस्वी के जन्मदिन पर तामिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी , झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी,अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, सुप्रिया सुले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह , डीएमके नेता उदय स्टालिन , भाकपा माले के दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीआइ नेता डी राजा , सीपीएम नेता प्रकाश करात, वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी सहित विभिन्न राजनीतिक , सामाजिक , सांस्कृतिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने शुभकामना देकर दीर्घ और स्वस्थ जीवन की कामना की .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है