Bihar News: छात्रों की रिहाई के लिए राजद ने गृह विभाग से की बड़ी मांग, तीन सूत्री मांग का सौंपा पत्र

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव से छात्रों की रिहाई के लिए तीन सूत्री मांग की है. उन्होंने कहा है कि छात्रों की गिरफ्तारी सही नहीं है.

By Paritosh Shahi | January 13, 2025 6:33 PM
an image

Bihar News: प्रदर्शन करने के दौरान किये गए गिरफ्तार सभी छात्र – युवाओं को अविलम्ब रिहा करने के लिए लालू यादव की पार्टी के नेताओं ने आज गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द चौधरी से मुलाकात की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के नेतृत्व में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को तीन सूत्री मांग का पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को सौंपे मांग पत्र में गिरफ्तार सभी छात्र – युवाओं को अविलम्ब रिहा करने, लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी पर पूर्णतः रोक लगाने, पुलिस के अनुचित कार्यों की निष्पक्ष जांच कराने एवं भविष्य में संवैधानिक अधिकारों के अनुकूल व्यवहार करने की मांग की है.

Bihar news: छात्रों की रिहाई के लिए राजद ने गृह विभाग से की बड़ी मांग, तीन सूत्री मांग का सौंपा पत्र 3
Bihar news: छात्रों की रिहाई के लिए राजद ने गृह विभाग से की बड़ी मांग, तीन सूत्री मांग का सौंपा पत्र 4

राजद प्रवक्ता क्या बोले

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि मधुबनी, छपरा समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर सरकार की नीतियों एवं कार्यकलापों के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे छात्र – युवाओं पर फर्जी मुकदमे कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार के गलत नीतियों का विरोध करना हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-13-at-5.02.14-PM.mp4

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सचिव से मिलने कौन-कौन गए थे

चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में अब्दुल बारी सिद्दीकी के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं डॉ तनवीर हसन एवं प्रदेश प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी शामिल थे. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे उनके द्वारा दिए गए ज्ञापन के आलोक में जानकारी लेकर समुचित कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें: आलोक मेहता के घर ED की छापेमारी से भड़की RJD, मीसा बोली- लालू के सिपाही झुकने वाले नहीं

Exit mobile version