सर्वदलीय बैठक में राजद ने की विशेष दर्जे की मांग
क्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में राजद की तरफ से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गयी.
संवाददाता,पटना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई सर्वदलीय बैठक में राजद की तरफ से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की गयी. यह जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि बैठक में राजद का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद एडी सिंह की तरफ से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठायी गयी है. बैठक में राजद सांसद ने कहा कि जब तक सभी राज्यों का समावेशी विकास नहीं होगा, तब तक विकसित भारत की कल्पना बेमानी होगी. नीति आयोग भी मान चुका है कि विकास के पैमाने पर बिहार अभी काफी पिछड़ा हुआ है. इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के निर्णय की घोषणा संसद के वर्तमान सत्र में ही किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है