संवाददाता,पटना राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर विशेष सदस्यता अभियान 31 मार्च तक तक चलेगा. एक करोड़ के टारगेट के मद्देनजर राजद के प्रदेश संगठन में सदस्यों की संख्या अब तक 70 लाख पहुंच गयी हैं. यह सदस्य राजद के सबसे पहले सांगठनिक चुनाव बूथ अध्यक्ष के पद के लिए अपना मत देंगे. राजद के सांगठनिक चुनाव के मद्देनजर पहली बार पार्टी में बूथ अध्यक्षों का चयन किया जाना है. राजद के आधिकारिक सूत्राें के अनुसार 31 मार्च तक बनाये गये सदस्य ही सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया में मतदान में हिस्सा ले सकेंगे. इसके बाद जो भी सदस्य बनेंगे, उन्हें सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा. बूथ अध्यक्ष के चुनाव के महत्व का पता इसी बात से चलता है कि किसी पंचायत में अगर पांच बूथ हैं तो उसमें आधे से अधिक बूथों पर चुनाव होने के बाद ही पंचायत स्तरीय चुनाव हो सकेंगे. अन्यथा नहीं.सबसे पहले बूथ अध्यक्ष, प्रखंड, फिर जिला और प्रदेश स्तरीय चुनाव कराये जाने हैं. अंत में जुलाई में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव कराये जाने हैं. राजद ने पार्टी संविधान में संशोधन कर पार्टी की प्राथमिक इकाई पंचायत के बजाय बूथ को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

