बिहार MLC चुनाव में बागी तेवर अपनाये पूर्व विधायक गुलाब यादव RJD से किये गये बाहर, 6 साल के लिए निष्कासित
बिहार विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है. राजद ने इस बीच पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने के आरोप में पूर्व विधायक गुलाब यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. इससे पहले राजद ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार भी तय कर दिये लेकिन प्रत्याशी का नाम बाहर आते ही पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया. बिहार एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोलने के आरोप में ये निष्कासन किया गया.
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पूर्व विधायक गुलाब यादव को पार्टी से छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इस संबंध में गुरुवार को पत्र जारी किया. गुलाब यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि गुलाब यादव एमएलसी चुनाव में मधुबनी से टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं.
गुलाब यादव को टिकट नहीं मिला और राजद ने मेराज आलम को राजद ने मधुबनी से प्रत्याशी बनाया. इसके बाद ही गुलाब यादव ने बगावती तेवर अपना लिये. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुलाब यादव ने अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया और राजद उम्मीदवार को पटखनी देने प्रत्याशी बना दिया.
Also Read: Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर महासंग्राम, तेजस्वी ने इन चेहरों पर खेला है दांवबताया जा रहा है कि गुलाब यादव का आरोप है कि टिकट का कमिटमेंट उनसे हुआ लेकिन दिया गया मेराज आलम को. इसी से नाराज गुलाब यादव ने राजद पर ही सवाल खड़ा करते हुए अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतार दिया.
Published By: Thakur Shaktilochan