राजद ने छपरा कांड में मृतक के परिजन को दिये 10 लाख

राजद ने छपरा हत्याकांड के पीड़ित मृतक चंदन कुमार के परिजन को 10 लाख और घायलों को दो लाख की मदद दी है. राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने पीड़ित के परिजनों को उनके घर जाकर चेक सौंपे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 1:16 AM

संवाददाता, पटना राजद ने छपरा हत्याकांड के पीड़ित मृतक चंदन कुमार के परिजन को 10 लाख और घायलों को दो लाख की मदद दी है. राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने पीड़ित के परिजनों को उनके घर जाकर चेक सौंपे हैं. उन्होंने कहा है कि राजद यह सुनिश्चित करेगा कि दोषियों को किसी भी स्थिति में सत्ता द्वारा बचाया ना जा सके. पार्टी न्याय के लिए संघर्ष में परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. यह जानकारी राजद के आधिकारिक एक्स हैडल पर साझा की गयी है. राष्ट्रीय जनता दल लोकतंत्र और संविधान में विश्वास करने वाली पार्टी है. राजद ना तो सत्ता के दंभ व दुरुपयोग सहन करता है और ना ही सत्ता प्रायोजित अपराधियों की हिंसा से डरता है. राजद अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ सदैव खड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version