नगालैंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राजद भी अपने उम्मीदवार उतारने जा रहा है. राष्ट्रीय जनता डाल यहां अधिकतम 11 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि यहां चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी जा सकते हैं. राजद के राष्ट्रीय महासचिव और नगालैंड प्रभारी श्याम रजक ने बताया कि वहां चुनाव में कम से कम छह और अधिकतम 11 सीटों पर राजद चुनाव लड़ेगा.
राजद के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम जाएगी नागालैंड
श्याम रजक ने बताया कि पार्टी के नगालैंड के अध्यक्ष से संभावित उम्मीदवारों की सूची मांगी गयी है. पार्टी अपने संभावित उम्मीदवारों के लिए छानबीन करेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए राजद के वरिष्ठ नेताओं की एक टीम बहुत जल्दी ही नगालैंड जायेगी. राजद नेता श्याम रजक ने बताया कि राजद नगालैंड में हर हाल में चुनाव लड़ेगी. उल्लेखनीय है कि नगालैंड राजद के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में पटना आ कर तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी.
2 मार्च को तीनों राज्यों में होगी वोटों की गिनती
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. जहां त्रिपुरा में एक चरण में 16 फरवरी को मतदान होगा तो वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इन तीनों राज्य में वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी.
Also Read: सुधाकर सिंह पर कार्रवाई को भाजपा ने बताया दोहरा मापदंड, बोले विजय सिन्हा- MY तक सिमित है राजद
नागालैंड चुनाव का कार्यक्रम
-
चुनाव की अधिसूचना – 31 जनवरी 2023
-
नामांकन करने की आखिरी तारीख – 07 फरवरी 2023
-
नामांकन वापसी की तारीख – 10 फरवरी 2023
-
मतदान की तारीख – 27 फरवरी 2023
-
मतगणना की तारीख – 02 मार्च 2023